September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

वन विभाग के साथ किया MIT NSS स्वयंसेवियों ने वृक्षारोपण

1 min read

श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में MIT ढालवाला एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के तृतीय दिवस (21/03/2025) पर प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ योग, प्राणायाम और व्यायाम के द्वारा कराया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने शिविर की साफ – सफाई करी और अल्पाहार करने के बाद पर्यावरण जागरूकता रैली को प्रारम्भ किया गया , यह रैली कबीर चौरा आश्रम के प्रांगण से जोरदार नारों के साथ प्रारंभ होते हुए कैलाश गेट मुनि की रेती की ओर से वन विभाग मुनि की रेती गयी, जहाँ पर वन विभाग के SDO श्री अनिल पैन्यूली जी ने स्वयंसेवियों को वन्य सम्पदा को होने वाली हानि से सभी व्यक्तियों को हानि होती है, इसलिये इसका संरक्षण करने का आवाहन किया।इनके तत्पश्चात वन विभागीय उपअधिकारी श्री किशोर नौटियाल जी ने वनों में वन्य जीव संरक्षण के तहत वनों में उपस्थित शाकाहारी और मांसाहारी जीव के विषय में बताया। इसी क्रम में श्री विवेक जोशी जी ने कहा कि 15 फरवरी से 15 जून तक वन विभाग का फायर सीजन रहता है जिस बीच अत्यधिक वनाग्नि देखने को मिलती है इसके लिए उन्होंने वनाग्नि के कारणों और बचाव से स्वयंसेवियों को अवगत कराया गया। फिर वन अधिकारियों और कर्मियों के साथ स्वयंसेवियों ने मिलकर लगभग 35 छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण वन विभाग के समीप किया गया। फिर पुनः वन विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण जागरूकता रैली नारों के साथ वापस शिविर स्थल पर आयी।
रैली का संचालन एवं व्यवस्थापन एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी, श्री रवि कुमार एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी जी ने किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि श्री रवि कुमार , प्रवक्ता शिक्षा विभाग M.I.T. ” ने छात्र -छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूक करते हुए कहा कि हमें सामान्य जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में दूसरे वक्ता डॉ. विकास गिल्डियाल बाल रोग विशेषज्ञ एवं श्री राजीव शर्मा सीनियर नर्सिंग अधिकारी ,एस०पी०एस० राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ने प्राथमिक चिकित्सा , पर स्वयंसेवियों को सामान्य दैनिक जीवन में प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) की भूमिका विषय को स्पष्ट किया और कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

Breaking News