MIT ढालवाला एन एस एस इकाई द्वारा गंगा स्वच्छता एवं नमामि गंगे परियोजना और स्पर्श गंगा अभियान के तहत रैली का आयोजन किया
1 min read
श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में MIT ढालवाला एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के द्वितीय दिवस (20/03/2025) पर प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ योग और प्राणायाम के द्वारा कराया गया, तत्पश्चात छात्र – छात्राओं द्वारा शिविर की साफ – सफाई की गई और अल्पाहार करने के बाद रैली को प्रारम्भ किया गया , यह रैली गंगा स्वच्छता एवं नमामि गंगे परियोजना और स्पर्श गंगा अभियान के तहत आयोजित की गई ,जिसकी शुरुआत कबीर चौरा आश्रम के प्रांगण से खूब जोरदार नारों के साथ प्रारंभ होते हुए चन्द्रभागा के मार्ग से त्रिवेणी घाट की ओर गयी, जहाँ स्वयं सेवियों ने गंगाघाट की सफाई एवं नारों के साथ जनता को जागरूक तथा स्वच्छता का संदेश पहुँचाया, वहाँ पर जैविक तथा अजैविक कूड़े करकट को अलग अलग करने के लिए व्यापारियों को प्रेरित किया, रैली ने नारों के साथ पुनः कबीर चौरा आश्रम में प्रवेश किया, रैली का संचालन एवं व्यवस्थापन एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी, एवं शिल्पी कुकरेजा जी ने किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि श्री मनोज गुप्ता “नगर समन्वयक” एन० एस०एस० ऋषिकेश जी ने छात्र -छात्राओं को गंगा स्वच्छता संरक्षण विषय पर जागरूक करते हुए कहा कि विविधता में एकता राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से प्रदर्शित की जाती है।
इसी क्रम में दूसरे वक्ता डॉ. बलजीत कुमार आर्य जी योग एवं चिकित्सा विभाग आयुष मंत्रालय भारत सरकार जी ने स्वयंसेवियों को व्यवस्थित जीवनचर्या में योग की भूमिका विषय को स्पष्ट किया, और इसका समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी, सुश्री शिल्पी कुकरेजा एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।