साँई मन्दिर ऋषिकेश के तत्वाधान में फूलों से खेली गई होली
1 min read
ऋषिकेश, साँई मन्दिर सेवा समिति के होली उत्सव में आज फूलों की होली खेलकर सद्गुरु साँई सहित भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक थापा ने सभी साँई भक्तों सहित प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद का स्वागत कर उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट किये गए।पालिका परिषद मुनि की रेती अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की उपस्थिति बाबा दरबार मे रही।
इस अवसर पर बाबा के भक्तों ने भक्तिरस के होली से सम्बंधित लोकगीत गाकर बाबा साँई के श्री चरणों मे हाजरी लगाई ।इस अवसर पर नगर मेयर शम्भू पासवान सहित नगर के कई पार्षदों की मौजूदगी रही। भक्तिरस के इस फूलों के रंगों में अनिता थापा, राजेन्द्र चौहान, दिनेश, ओ.पी मुल्तानी, वेद प्रकाश शर्मा, संजीव कपूर, कविता शाह, हरीश आनन्द, महन्त लोकेश दास, रामकुमार सिंगर, जितेंद्र पाल राठी, प्रमोद थापा, सिमरन उपल, साजन सहित अन्य साँई भक्त भारी संख्या में मौजूद रहे जिन्होंने जमकर फूलों की होली खेली ओर बाबा को भी पुष्पों से ढक दिया है।