अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने स्वामी आत्मानन्द सरस्वती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
1 min read
अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव के छठवें दिन शाम को गङ्गा आरती के बाद आध्यात्मिक गायक ओशियन बैण्ड ने भक्तिमय संगीत हरिओम सहनु भवन्तु… से शरुवात कर वाहवाही लूटी ।इस अवसर पर निगम प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा एवम स्वामी आत्मानन्द सरस्वती , एवम निगम महाप्रबंधक पर्यटन दयाशंकर सरस्वती ने ग्रुप के सदस्यों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये।
बैण्ड ने शिव , कृष्ण और राम , गङ्गा की महत्ता के भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति कर योग, सामवेद ओर अध्यात्म का एकीकरण कर नाचने को मजबूर कर योगसाधको को ओढ़कर मेली चदरिया…गाकर मस्ती में धकेल दिया।दास कबीर रे की गायकी से उन्होंने निरंकार ओर साकार को समझाने का अच्छा उदारहण पेश किया। बैण्ड ने एक केबाद एक भक्तिमय संगीत पेश कर बेह्तरीन कार्यक्रम पेश किया।इस अवसर पर निगम प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने स्वामी आत्मानन्द सरस्वती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अरुण रतूड़ी,आर पी ढोंढियाल, आशुतोष नेगी,एस .पी एस. रावत,डॉक्टर मनोज रांगड़,,डॉक्टर विपिन जोशी, महन्त रवि शास्त्री, अजय कांत शर्मा, राहुल बहुगुणा, विनीत चक्रवाल, हरीश शाह, विक्की डोभाल, जे पी, भट्ट, वंशी भगत, कपिल संघी, स्वामी जितानन्द मुकेश बेनीवाल,अजय चौहान, आशीष उनियाल, विनोद राणा सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।