September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

योग महोत्सव आयोजन समिति योगाचार्य ओर योगसाधको के बीच सेतु बनकर कार्य करेगी : विशाल मिश्रा

1 min read

 

ऋषिकेश, गढ़वाल मंडल विकास निगम के तत्वाधान में आगामी अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजन पर निगम प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा का कहना है कि महोत्सव में नगर का व्यक्ति सीधे जुड़े ओर अपने सुझाव ओर विचार देकर इस आयोजन की मेजबानी में स्पोंसरशिप प्राप्त कर सकता है।इसके अलावा नगर के युवा छात्र -छात्रा भी अपने स्कूल परिचय पत्र के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सात दिवसीय योग महोत्सव में शामिल हो सकते है।
श्री मिश्रा ने कहा कि इस बार योग महोत्सव की मेजबानी निगम को प्राप्त हुई है किन्तु उनका प्रयास है कि जनसहभागिता ओर यँहा के युवाओं को इस आयोजन का लाभ प्राप्त हो इसको लेकर आयोजन समिति योगाचार्य ओर योगसाधको के बीच सेतु बनकर कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि इस बार नगर के विभिन्न विभागों, संस्थानो, कारपोरेट हाउस इस योग महोत्सव की मेजबानी से जुड़कर इस आयोजन की भव्यता में निखार लाने की भूमिका का निर्वहन कर सकते है।श्री मिश्रा ने कहा कि जँहा देश विदेश से योगाचार्य ओर योग साधक इसमें भाग लेकर योग, प्राणायाम, साधना,अध्यात्म और मेडिशन के बारे में जानने का अवसर प्राप्त करेंगे वही यँहा के युवावर्ग को भी हम अवसर प्रदान करना चाहते है ।वो सात दिन योग की अनेक विद्याओं सहित संचालित योगशाला में अपने पसन्द के अनुसार भाग ले सकते है।उनके लिये आवास , भोजन की व्यवस्था मामूली रजिस्ट्रेशन शुल्क प्राप्त कर देय होगी। सभी युवा वर्ग को योग शिविर में भाग लिए जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रबन्ध निदेशक मिश्रा ने कहा कि ये आयोजन ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन एवम लक्ष्मणझूला के प्रत्येक जन का है ।इस त्रिवेणी संगम जँहा पर देहरादून, टिहरी ओर पौड़ी 3 जनपदों की सीमाएं परस्पर मिलती है और फिर ये योग एवम अध्यात्म की राजधानी बनी है ऐसे माहौल में सभी जनो का सहयोग आने वाले अथितियों को यँहा की सँस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा ओर खानपान सहित अपने पुरातन संस्कारो का आदर्श प्रस्तुत करने में सफल होगा।

Breaking News