September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

एम्स, ऋषिकेश की ओर से संचालित आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दो गंभीर श्रेणी के मरीजों को तत्काल सहायता प्रदान की गई।

1 min read

 

एम्स, ऋषिकेश की ओर से संचालित आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दो गंभीर श्रेणी के मरीजों को तत्काल सहायता प्रदान की गई। जिनका संस्थान के विभिन्न विभागों में सफलतापूर्वक उपचार चल रहा है।

 

राज्य सरकार के सहयोग से एम्स, ऋषिकेश दवारा संचालित हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को

जनपद चमोली से दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति विक्रम सिंह को तत्काल आपात उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। बताया कि उक्त व्यक्ति ऊंचाई वाले स्थान से गिरकर गंभीररूप से घायल हो गया था, जिसे सिर में गंभीर चोट आई थी। पेशेंट को न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ. श्रीकांत व टीम हेम्स के नर्सिंग ऑफिसर वनै पाल की देखरेख में गौचर से एयरलिफ्ट कर एम्स ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। बताया कि पेशेंट सभी आवश्यक जांच कराकर न्यूरो विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य महिला पेशेंट को बीते बुधवार को उत्तरकाशी से एयरलिफ्ट कर एम्स में भर्ती किया गया है।

महिला उर्मिला देवी को प्रसव के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डिलीवरी के उपरांत महिला का रक्तस्राव जारी था,जिससे प्लेटलेट काउंट कम बताई गई। जिला अस्पताल से रेफरल पेशेंट को स्त्री रोग विभाग की शालिनी बोस, टीम हेम्स की नर्सिंग ऑफिसर अनामिका की निगरानी में एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया। पेशेंट का गायनी विभाग की डॉ. अमृता गौरव के अंडर इलाज चल रहा है।

Breaking News