September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

भव्य, दिव्यता के साथ साँई शोभा यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

1 min read

 

ऋषिकेश, ब्रह्मलीन डॉक्टर माधुरी शर्मा एवं नन्द किशोर शर्मा के माध्यम से रोपित साँई मनोकामना मन्दिर डाँडी में आज 25 वे वार्षिकोत्सव के सातवें दिन साँई नाथ की शोभा पालकी यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गयी।इस अवसर पर आयोजन मण्डली ने बसन्त की आहट देते हुई पूरे माहौल को रंग और तरंग के वातावरण के साथ भक्तिमय बना दिया।

आज सुबह 4 बजे कांकड़ आरती अभिषेक के बाद धूप आरती के साथ मध्यान्ह आरती करने के बाद डाँडी गाँव, दुजिया वाला, शनिदेव मन्दिर से राष्ट्रीय राज्यमार्ग से बाबा को वापस साँई मन्दिर में पालकी भक्तों जे दर्शनार्थ रखी गयी।इस अवसर पर बाबा की कीर्तन भजन मंडली ने रास्ते भर साँई रहम नजर करना, बच्चों का पालन करना, साँई राम साँई श्याम साँई भगवान सबके दाता शिरडी साँई राम, बाबा तुम्ही हो आसरा बेसहारो का, शिरडी वाले साँई बाबा… आदि आदि शिव , कृष्ण, राम, दुर्गा के भजन गाकर रंग गुलाल ओर पुष्पों की वर्षा कर ढोल दमायु ओर बैंड बाजो के बीच साँई भक्तों से धार्मिक भक्तिमय वारावरण बना दिया।इस बीच जगह जगह गांव के लोगो ने पालकी का स्वागत सत्कार कर पानी और प्रसाद का वितरण कर बाबा का आश्रीवाद प्राप्त किया।

आज के इस भव्य दिव्य ओर नव्य शोभा यात्रा में अभिनव शर्मा, शंशाक शर्मा, अदिति शर्मा,पीहू शर्मा, सन्तोषी देवी, रामकिशोर सुयाल, विनीता देवी, आकाश सुयाल, बृजेश, मधु गुप्ता, सरिता शर्मा, संध्या मित्तल, आशा डंगवाल, सुधा नेगी, सतीश चंद बड़थ्वाल, रामेश्वरी देवी, मालती ममंगाई सहित ऋषिकेश साँई मन्दिर, सहारनपुर, हरिद्वार ओर धामपुर आदि से आये साँई परिवार ने भक्ति भाव से बाबा का गुणगान किया ।

मन्दिर परिवार के मुख्य पुजारी सतीश शर्मा सहित अन्य पण्डित जनो के परामर्श से यजमान परिवार ने इस धार्मिक आयोजन में शिरकत कर सम्पूर्ण विश्व सहित देश, प्रदेश की सम्रद्धि की कामना की।इस शोभयात्रा में सैकड़ों जन नंगे पैदल चलकर भक्ति भाव से बाबा का परायण करते देखे गए।

Breaking News