माँ गङ्गा नेटवर्क की खबर का असर छोटी सरकार 7 फरवरी को शपथ ग्रहण करेगी
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद भी शपथ ग्रहण समारोह में देरी होने की खबर गङ्गा नेटवर्क ने प्रमुखता से प्रकाशित की जिसका संज्ञान सरकार को लेना पड़ा और आखिकार सरकार ने तत्काल 7 फरवरी को 11 बजे शपथ ग्रहण करने का फरमान जारी किया है।नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष सहित 11 चुने वार्डो के सभासदो को भी शपथ ग्रहण कर अपन कार्य जनता के प्रति ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक विधिवत ग्रहण करना है।
इस बार सूत्रों के हवाले खबर है कि अध्यक्ष पद पर बम्पर वोटों से जीतकर अध्यक्ष पद पर काबिज नीलम बिजल्वाण अपने सभी शुभचिन्तको , समर्थकों सहित नगर के गणमान्य जनो को अपने शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनाना चाहती हैओर सभी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो और नगर का चंहुमुखी विकास घर घर अपनी अलख जगाने का कार्य करे।इससे बडी उपलब्धि ओर क्या हो सकती है इसी बात को लेकर वो जनता के बीच रहेगी और उनके कार्य भी जगजाहिर बिना स्वार्थ के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्रमुखता के साथ किये जाने है। पालिका परिषद में उनके कार्यकाल में कोई भेदभावपूर्ण व्यवहार नही होगा।सभी को अपनी बात रखने का हक मिलेगा। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह दिव्य, भव्य और नव्य बनाने के लिये आर एम आई फील्ड निकट रिलायन्स पेट्रोल पम्प ढालवाला में शुक्रवार दिनांक 7 फरवरी 2025 को 11 बजे शुरू होगा।नगर के प्रतिष्ठावान जन इसमें शिरकत करेंगे।इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपनी परम्परानुसार भड्डू की दाल और कड़ाई के भात का अपनी संस्कृति और पहचान की अस्मिता को जीवंत करने के लिये सभी आगन्तुक जनो को हमारे ब्राह्मण सरोले भोजन परोसेंगे।श्रीमती बिजल्वाण ने शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर समस्त क्षेत्र की जनता को आमंत्रित किया है कि वो इसका गवाह बनकर नगर के नए अध्याय का अंग बने।