September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के चार किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैेपियनशिप के लिये रवाना किया।

1 min read

ऋषिकेश 01 फरवरी 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के चार किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैेपियनशिप के लिये रवाना किया। इस दौरान कोच शिवानी गुप्ता को भी बधाई दी।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि नशे को जीवन से दूर भगाना है तो खेल एक अच्छा माध्यम बन सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेलने से खिलता है, जबकि नशा जिदंगी की रोनक को कम करता है। उन्होंने कोच शिवानी गुप्ता के नेतृत्व में किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मनन डोगरा, हर्षित भट्ट, जहानवी कालिया और सानिया को चैंपियनशिप के लिये रवाना किया।

इस अवसर पर कोच शिवानी ने बताया कि पांच दिवस चतुर्थ वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नौ देशों के प्रतिभागी पहुंचेंगे। बताया कि यह चैंपियनशिप नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में आयोजित की जाएगी।

Breaking News