पर्यटक का पर्स धनराशि सहित वापस लौटाया, प्रबंधक व निगम कर्मियों का सराहनीय क़दम ।
1 min read
पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में पर्यटक श्री धन्यजय का पर्स उनकी गलत्ती से खो गया था जिसका उन्हें ज्ञान भी नही हुआ ओर वो अगले गतंव्य की ओर चल दिये ।जैसे ही पर्यटक के कक्ष में सफाई व्यवस्था हेतु कार्मिक गए तो उन्हें पर्स प्राप्त हुआ जिसकी सूचना हमारे द्वारा पर्यटक को दी गयी ओर उनके पर्स सुरक्षित हाथों में रहने की सूचना से अवगत कराया ।
आज पर्यटक के आगमन पर वरिष्ठ प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा उक्त पर्स सौंपा गया।जिसमें उनके कई ए टी एम, आधार , पैन, लाइंसेंस ओर अन्य बहुत उपयोगी कागज सहित 4 हजार की धनराशि उन्हें प्राप्त करवा दी गयी हैं।उन्होंने निगम टीम की सराहना की है।