September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की।

1 min read

 

 

डोईवाला 29 जनवरी 2025 ।

 

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल द्वारा नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ व मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई दी।

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका में जो विकास कार्य पिछले 5 वर्षों में नहीं हो पाए। उन्हें पूरा करने में पालिका अध्यक्ष को मदद करेंगे।

 

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में पालिका क्षेत्र में विकास कार्य न होने से जनता में रोष था। जिसके चलते जनता ने भाजपा संगठन पर भरोसा जताते हुए विजयश्री हासिल कराई। कहा कि अब 5 वर्षों में विकास कार्यों की झड़ी लगाएंगे।

 

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मनिंदर सिंह, संपूर्ण रावत, अनुराग गोयल आदि उपस्थित रहे।

Breaking News