September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

76 वे गणतन्त्र को उत्साह के साथ मनाया , राष्ट्र सर्वोपरी की भावना जरूरी- भारत भूषण कुकरेती

1 min read

मुनि की रेती, गणतंत्र दिवस के 76 वे पर्व पर पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में धूमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया इस अवसर पर निगम प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती ने राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा है जिसकी सुचिता ओर अस्मिता के लिये हमें एकजुटता की भावना के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ना है।आज हम विश्व पटल पर अपनी भूमिका से देश का नाम रोशन कर अपने आत्मनिर्भर भारत क़े लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।उन्होंने कहा कि कोई भी कार्मिक बड़ा, छोटा नही होता है बल्कि जब साथ होते है और टीम भावना से कार्य होता है तो फिर जटिलता भी उन्नति में बदल जाती है।निगम परिवार ने विगत 3 दशकों से ये सन्देश उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखण्ड राज्य की पर्यटन तस्वीर को अब्बल बनाने में ताकत के साथ बिना स्वार्थ की है।आज जब निगम के पास पर्याप्त संसाधन है तो फिर हम अपने पर्यटन की ज्वलन्त तस्वीर से विश्व मानचित्र में साहसिक, इक्को, धार्मिक , मेडिशन, योगा सहित अन्य सभी विद्याओं को प्रस्तुत कर अपना देवभूमि का मान बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।उन्होंने कहा कि निगम की प्रगति में अपना योगदान भरपूर मात्रा में दे।

इस राष्ट्रीय पर्व में निगम के राजेन्द्र, जयवीर सिंह रावत, विनोद पँवार, आनन्द नेगी, चंदा देवी,चंपा देवी, बबीता, सरिता, सुरेन्द्र सिंह थपलियाल, जयेंद्र सिंह सजवाण, राजेन्द्र सिंह रावत, ब्रहमपाल, अभयराज, बिपिन कोठारी, भाव सिंह, राजेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, लाइनमैन त्रेपन सिंह फर्स्वाण आदि ने ध्वज आरोहण में भाग लिया इस अवसर पर निगम अथिति मैडम चित्रा सक्सेना, अमित, सुभाष सोलंकी सहित अन्य पर्यटकों ने ध्वज को सलामी पेश की।

इस अवसर पर पूर्णानंद इंटर कालेज,ओमकरनन्द सरस्वती, स्वामी प्रेमानन्द जूनियर हाई स्कूल एवम नगर पालिका परिषद मुनि की रेती सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया।

Breaking News