September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 05, 22, 28, 31, 33, 34 में जनसंपर्क अभियान चलाया।

1 min read

ऋषिकेश 14 जनवरी 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 05, 22, 28, 31, 33, 34 में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।

 

मंगलवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के बलबूते भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान सरल, सहज और स्वच्छ छवि के व्यक्ति है। बीते 30 वर्षों से क्षेत्र में विभिन्न संगठनों से जुड़ते हुए सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

 

मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने लोगों से मेयर तथा सभी 40 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कमल का फूल को खिलाने का आवाहन किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पार्षद प्रत्याशी, शिवा प्रजापति, राहुल कश्यप, रेहा ध्यानी, विजय बडोनी, मंजू देवी, राजेश कोठियाल, ममता रतूड़ी, पुनीता भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Breaking News