September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

चुनाव प्रचार गरमाया ठण्ड में जून का एहसास कराया

1 min read

 

 

मुनिकी रेती, नगर निकाय चुनाव 2025 में जँहा उम्मीदवार अपने तरकस के बाण निकाल कर मैदान में कूद गए है वही भारी ठण्ड भी जून का अहसास कराती नजर आ रही है। हर कोई अपने अपने दावे कर अपनी जीत के दावे कर रहा है जनता मौन है और प्रत्याशी जनता का समर्थन अपने पक्ष में नजर करते आ रहे है।सच्चाई जल्द जनता के समक्ष आने वाली है परन्तु ये कहना कि जीत किसकी होगी ये तो जनता तय कर चुकी है।जब तक परिणाम नही आते तब तक तो सब जीते ही है।

राष्ट्रीय दल काँग्रेस उम्मीदवार उर्मिला राणा नगर के लिए नई है उनका अभी तक सियासत से कोई नाता नही रहा है येन वक्त पर जब महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में तो फिर उर्मिला राणा को मैदान मे धकेल दिया गया।उससे पहले उनके पति प्रदीप राणा भी अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत कर चुके थे।यही हाल भाजपा के है जँहा पुरुष वर्ग सामान्य में विनोद कुकरेती सबकी पसन्द ओर ईमानदार ,सरल उम्मीदवार जिनकी हर पार्टी इज्जत करती पाई गई है उन्हें येन वक्त पर महिला सीट होने पर बीना जोशी को मैदान में उतार दिया गया किन्तु सत्य ये भी है कि उनकी दल की निष्ठावान कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्या निर्मला उनियाल चुनावी मैदान में खुलकर उत्तर चुकी है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा और अगर रणनीति के तहत कार्य नही हुआ तो फिर नुकसान के शिवायः कुछ नजर नही आ रहा है निर्मला उनियाल सीधे भापजा के वोट जुटा रही है। वही निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण सब पर भारी है हर किसी का समर्थन उन्हें मिल पा रहा है इसका मूल कारण वह पिछले कई वर्षों से नगर निकाय चुनाव को लेकर जनता के बीच मे संघर्ष और उनके दुःख सुख में भागेदारी हर पल की है जनता का सहयोग भी उन्हें भरपूर मात्रा में मिल रहा है।यही कारण है कि उक्रांद ओर भू कानून एवं मूल निवास संघर्ष समिति ने उन्हें अपना समर्थन देकर मजबूत प्रत्याशी बना दिया है ।जो राष्ट्रीय दलों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

Breaking News