September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मुनि की रेती-ढालवाला में मिल रहे जनसमर्थन से नीलम खेमा उत्साहित

1 min read

मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव को लेकर जँहा राष्ट्रीय पार्टी अपने समर्थकों के साथ वार्डो में मतदाताओं को रिझाने के कार्य कर रही है वही दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजल्वाण को मिल रहा जनसमर्थन ओर लोगो का आश्रीवाद के बीच आज वो वार्ड नम्बर 6 चौदह बीघा में अपने समर्थकों के साथ घर घर मतदातओं से मिलकर उनके चुनाव चिन्ह बस पर वोट देने की अपील की है।

इसके अलावा बिजल्वाण ने वार्ड नम्बर 5 एवम 7 में भी व्यापक जनसम्पर्क कर अपने विकास का रोड़ मैप मतदाताओं को बतलाकर अपने विजन से अवगत कराने का कार्य किया है।

मुनि की रेती-ढालवाला में मिल रहा जनसमर्थन से नीलम खेमा उत्साहित नजर आ रहा है। उनका कहना है कि उनका चुनाव अभियान सादगी और सरलता से हर घर तक अपनी बात पहुंचने का कार्य करेगा।

Breaking News