September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उक्रांद ने नीलम बिजल्वाण को अपना समर्थन देने की घोषणा की

1 min read

 

मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव को लेकर आज निर्दलीय उम्मीदवार तेज़ तरार नीलम बिजल्वाण को उक्रांद ने संजीवनी प्रदान कर उनके पूर्ण समर्थन की घोषणा कर नगर में हलचल तेज़ कर दी।

यू के ड़ी के नगर अध्यक्ष राजेश डोभाल, मुकेश पाठक, सुरेन्द्र भण्डारी, वीर चन्द्र सिंह रमोला,कर्ण सिंह सहित राजेश रावत के हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र नीलम बिजल्वाण को देकर उन्हें मजबूती प्रदान कर विपक्षी खेमे में हलचल पैदा कर दी है।

कल चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद अपने समर्थकों के मध्य पहुंची नीलम बिजल्वाण ने अपनी बात खुलकर कही।उनके ओजस्वी भाषण ने उनके समर्थकों में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नगर, युवाओं और महिलाओं का विकास करना है ।वह बिना प्रलोभन के चुनाव मैदान में है सामाजिक सेवा, समरता ओर आपसी सहयोग उनका परम् लक्ष्य है। जनता का जो समर्थन, प्यार उन्हें मिल रहा है उसके लिये नगर की जनता का आभारी हूँ। राज्य आंदोलन से जुड़े अनेक बिजल्वाण समर्थको ने कहा कि उत्तराखण्ड के 13 जनपदों को मिलाकर उत्तराखण्ड का निर्माण हुआ है यँहा के मूल निवासी बाहरी कैसे हो सकते है।जातिवाद, क्षेत्र वाद सहित अन्य सामाजिक बुराईयों को जन्म देने वाले का विरोध किया जायेगा।नीलम बिजल्वाण का ननिहाल ढालवाला में है उनका घर ओर कारोबार ऋषिकेश, मुनिकी रेती में स्थापित है तो फिर कौन इनको बाहरी बताने का प्रयास कर रहा है इसका मुखर विरोध जनता करेगी।आज श्रीमती बिजल्वाण के समर्थन में कई सामाजिक सगठनों ने अपना आश्रीवाद प्रदान कर उन्हें विजयी बनाने के लिये अपने सदस्यों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।पूर्व सरकारी सेवा में कार्यरत सेवाकर्मी तो आज मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट माँगते उनके विकास के मैप को समझाते रहे। लगातार कुनवा बढ़ता देख विपक्षी खेमे में बेचैनी नजर आ रही है।

Breaking News