September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी ने राजकीय चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई सैक्शन मशीन

1 min read

 

ऋषिकेश 31दिसंबर (हि. स. )। अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय को एक के दौरान सैक्सन मशीन उपलब्ध करवाई गई।

मंगलवार को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय में हनुमंत पीठाधीश्वर डॉ रामेश्वर महाराज की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज श्री को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज डिमरी एवं समस्त पदाधिकारी ने अतिथियों को पुष्पहार उत्तरीय पहनाकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया

आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की संयोजिका सरोज डिमरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रदेश कार्यवाह दिनेश सेमवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला, विनोद कोठारी, पूर्व पार्षद रीना शर्मा, ने सैक्शन मशीन उपलब्ध करवाई।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हनुमंत पीठाधीश्वर रामेश्वर दास ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सालय आधुनिक काल चली आ रही है, जिसमें चरक चिकित्सा के दौरान सुषैन वैध की भी रामायण काल में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस मशीन का गरीबों को भी लाभ मिलेगा,

महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में मातृशक्ति सबसे आगे है वही हमारे उत्तराखंड में सरोज डिमरी हमेशा निस्वार्थ भाव के साथ गरीब बच्चों की कुष्ठ रोगियों की एवं हॉस्पिटलों में आवश्यक चीजों की मदद निस्वार्थ भाव से कर रही है इससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए

इस अवसर पर दिनेश सती, संदीप शास्त्री अभिषेक शर्मा,देवदत्त शर्मा, विशेश्वर गौनियाल, दिनेश मुद्गल, भगवती प्रसाद सेमवाल , लक्ष्मी नारायण , रेखा मिश्रा रजनी कोठारी मनोरमा उनियाल दिनेश कोठारी श्रेष्ठ कठारी ,जगदीश बलूनी, गौरव डिमरी प्रतिभा डिमरी,सहित चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक भी मौजूद थे।

Breaking News