September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नीलम की टक्कर में ऊंची दुकान फीके पकवान कहावत सिध्द होती दिख रही है

1 min read

नीलम की टक्कर में ऊंची दुकान फीके पकवान कहावत सिध्द होती दिख रही है

मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव को लेकर धीरे धीरे तस्वीर साफ होती दिख रही है।निर्दलीय उम्मीदवार नीलम जनता के बीच समर्थन पाने के लिये मैदान में पूर्व से ही कार्य कर रही है।काँग्रेस ने बदले समीकरणों के मध्यनजर अब उर्मिला राणा पर विश्वास जताया है और उन्हें चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी अंतिम रूप में चल रही है।भाजपा ने अभी अपने पत्ते नही खोले है कि वो किस महिला को अपना उम्मीदवार घोषित करते है किन्तु इस दौड़ में बीना जोशी और भाजपा की कदावर चर्चित उम्मदवाद इन्दिरा आर्य भी शामिल दिख रही है।
नगर निकाय अध्यक्ष पद पर आज से नामांकन पत्रों की बिक्री, फार्म जमा करने का कार्य का शुभारम्भ हो गया है।ऐसे में केवल निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना जोरदार सम्पर्क अभियान अपने टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में समर्थकों के बीच करना शुरू कर दिया है साथ ही नगर के लिये वो किस विजन के साथ चुनावी मैदान में कूदी है उसको भी बता कर मतदाताओं का विश्वास जीत रही है। उन्होंने कहा कि अभी नगर में बहुत कुछ करना जरूरी है ।जनता का मिला विश्वास ही महिलाओं का विकास, सखी बाजार की सुविधा, बच्चों के लिए डिजीटल एवम खुली लाइब्रेरी की व्यवस्था, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली एवम समय समय पर जनता का मार्गदर्शन मिलने पर प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य धरातल पर होंगे। काँग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला राणा नगर क्षेत्र ओर राजनीति से दूर रही है किंतु सामाजिक क्षेत्र में हंस फाउंडेशन के तहत वो अपने पति प्रदीप राणा के साथ कार्य करती रही है जिसका लाभ उन्हें मिल सकता है साथ ही कांग्रेस का कैडर वोट उन्हें अवश्य प्राप्त होगा।परन्तु असली सवाल ये है कि भाजपा किसको चुनावी मैदान में उतरती है।इसके आधार पर ही भाजपा जो अनेक गुटों में बंटती दिख रही है उसको शीघ्र अपना उम्मीदवार घोषित कर गुटबाजी को खत्म कर रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरना होगा।वरना इसके अभाव में इसका फायदा किसी अन्य को मिलता साफ नजर आ रहा है।

Breaking News