September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर पालिका परिषदों (नरेन्द्रनगर को छोड़कर) एवं नगर पंचायतों में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है।

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 24 दिसम्बर, 2024

 

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषदों (नरेन्द्रनगर को छोड़कर) एवं नगर पंचायतों में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है।

——————————————–

 

‘‘जनपद टिहरी गढ़वाल में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त।‘‘

 

नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत 04 नगरपालिका परिषदों् (नगरपालिका परिषद् नरेन्द्रनगर को छोड़कर) एवं 06 नगर पंचायत निकायों में जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति आदेश निर्गत किये गये हैं। नगरपालिका परिषद् टिहरी, चम्बा, मुनिकीरेती, देवप्रयाग एवं नगर पंचायत लम्बगांव, घनसाली, चमियाला, तपोवन, कीर्तिनगर, गजा हेतु 14 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। इसके साथ ही 06 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित में रखे गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रो में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने तक आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में व्यवस्था/कार्य सम्पादित कराने के लिए पूर्णरूप से उत्तरदायी रहेंगे।

 

इसी प्रकार 04 नगरपालिका परिषदों एवं 06 नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पद के सफल निर्वाचन हेतु 20 रिटर्निंग ऑफिसर एवं 30 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। इसके साथ ही 04 रिटर्निंग ऑफिसर एवं 07 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आरक्षित रखे गये हैं।

 

 

 

Breaking News