नीलम निर्दलीय मैदान में, भाजपा व कांग्रेस में टिकट का खेल शुरू
1 min read
नगर पालिका परिषद सीट सामान्य होने के पश्चात चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है, चुनावी गुणा – भाग का गणित शुरू हो गया है,चुनावी गणित किस करवट बैठेगा यह कहना तो मुश्किल है किंतु इतना सुनिश्चित है कि इस बार का चुनाव निर्दलीय बनाम अन्य होने जा रहा है।
मुनि की रेती- ढालवाला क्षेत्र में लगभग 28000 वोटर है जिसमें महिला और पुरुष की संख्या लगभग बराबर है किंतु यह भी सुनिश्चित है कि जिस तरफ महिला वोटरो का रुझान होगा, जीत का गणित भी उसी तरफ होगा।
सामान्य सीट होने के पश्चात जहां अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का चेहरा सबके सामने है ,नीलम लगातार जनसंपर्क में है और जनता के बीच संवाद कायम किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अन्य दल के प्रत्याशी टिकट की दौड़ में नजर आ रहे हैं ।
अगर भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष इंदिरा आर्य ने सामान्य सीट में अपने दावेदारी जताई है, सौम्य स्वभाव की धनी, मिलनसार इंदिरा आर्य की दावेदारी संगठन में मजबूत पकड़ होने व जनता के बीच मजबूत पकड़ होने के साथ साथ भाजपा हाई कमान में भी अच्छी पकड है उनके ससुर स्व उत्तम दास नगर पंचायत उनकी रेती के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा लगातार संगठन के लिए कार्य कर रही है ।
भाजपा के दूसरे दावेदार योगेश राणा है जो की पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ चुके हैं तथा काफ़ी कम अंतर से चुनाव हार गए थे किंतु इस बार भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी दावेदारी भी पुख्ता मानी जा रही है योगेश राणा के पिता उत्तम सिंह राणा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
तथा तीसरे दावेदार विनोद कुकरेती जो कि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के नजदीकी माने जाते हैं जिस वजह से उनका दावेदारी भी पुख्ता माना जा रही है किंतु जनता के बीच कमजोर पकड़ होने के कारण उन्हें कमजोर प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है ।
भाजपा के चौथे दावेदार पूर्व मंडल अध्यक्ष राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने भी नगर पालिका अध्यक्ष पद को अपनी दावेदारी की है पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के कारण उनकी दावेदारी उतनी मजबूत मानी आ रही ।
अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि किस दावेदार को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाती है किंतु इन चारों दावेदारों में से किसी एक पर भाजपा दावा खेल सकती है।
कांग्रेस में प्रदीप राणा व अनुराग पयाल व दिनेश भट्ट ने अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी की है और सम्भवतः तो इन तीनों में से किसी एक को पार्टी टिकट दे सकती है, खैर यह अभी तक कयास लगाए जा रहे हैं जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा स्थिति स्पष्ट हो जाए
।