एम आई टी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत चलाया स्पर्श गंगा अभियान*
1 min read
एम आई टी ढालवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ सुनैना रावत जी के द्वारा सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्पर्श गंगा अभियान के उद्देश्यों को पूरा करना है इसके लिए हम स्वयं गंगा में विलीन होने वाली छोटी नदियां, गाड़-गदेरे, नालियां इत्यादि को स्वच्छ रखें और दूसरों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि
स्पर्श गंगा अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है ,जिसके अन्तर्गत गंगा को स्वच्छ रखने के कार्यक्रम किये जाते है।
त्रिवेणी घाट पर इसी उपलक्ष्य में शहर के समस्त विद्यालयों महाविद्यालयों की इकाइयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी एकत्रित हुए ।सैकड़ो की संख्या में एकत्रित स्वसेवियों द्वारा अनेक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी,तथा जीवनदायिनी माँ गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ ली गयी,एम आई टी के स्वयंसेवियों द्वारा गंगा किनारे फैली गंदगी को हटाने के साथ ही गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओ को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, एम आई टी के स्वयंसेवीयों द्वारा घाट रोड पर व्यापारियों को भी रैली निकालकर जागरूक किया गया कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर गंगा स्वच्छता का स्लोगन लगाए जिससे गंगा स्वच्छता कार्यक्रम से अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक किया जा सके, गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है ,जिसे सामूहिक प्रयास द्वारा पूरा किया जा सकता है।कार्यक्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी मण्डल समन्वयक डॉ गौरव वार्ष्णेय और एम आई टी संस्थान एन एस एस प्रभारी डॉ रितेश जोशी एवं राजेश चौधरी, रविन्द्र असवाल ,रवि कुमार और समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।