राधिका कुञ्ज के महंत बने रामशरण दास, उत्तराधिकारी के रूप में भारत भूषण दास को किया नियुक्त
1 min read
श्री राधिका कुञ्ज में विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश एवं श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार के तत्वावधान में साकेतवासी महंत सुरेश दास को संतो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास ने कहा कि सनातन धर्म की धारा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए मठ, मंदिर एवं आश्रमों का संरक्षण अत्यावश्यक है।बाबा हठ योगी जी महाराज ने कहा कि संतो को अपने आचरण से समाज को मार्ग दिखाना चाहिए। उपरोक्त कार्यक्रम में रामशरण दास महात्यागी को आश्रम का महंत नियुक्त किया गया। एवं महंत भारतभूषण दास को उत्तराधिकारी बनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष युवराज स्वामी गोपालाचार्य ने किया।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर ईश्वर दास, महामंडलेश्वर दुर्गा दास, महामंडलेश्वर विष्णु दास, महामंडलेश्वर रामेश्वर दास, महंत रविप्रपन्नाचार्य, महंत निर्मलदास, महंत रवींद्र दास, महंत प्रहलाद दास, महंत चक्रपाणि दास, महामंडलेश्वर वृंदावन दास, महंत छोटन दास, महंत आलोक हरि, महंत सुदर्शन दास, महंत अमर दास, महंत गुरमाल, महंत सुरविन्दर, महंत विष्णुदास, महंत करुणा शरण, सखी बाबा आदि उपस्थित हुए।