साँई धाम डाँडी में ब्रह्मलीन नन्द किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुँचे वन, भाषा एवं तकनीकी मन्त्री सुबोध उनियाल
1 min read
डाँडी, श्री मद भागवत कथा के विराम दिवस पर आयोजित साँई धाम मनोकामना मन्दिर के प्रबंध ट्रस्टी नन्द किशोर शर्मा के प्रथम वार्षिकोत्सव पर उत्तराखण्ड सरकार के वन, भाषा और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने अपनी पुष्पांजलि, चन्दन, वन्दन अर्पित कर ईमानदार और अपने कर्त्तव्य पथ पर सदैव कर्मठ अनुशासित नन्द किशोर शर्मा को याद कर भावांजलि दी।
अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर श्री उनियाल दोहपर कथा स्थल पर पहुंचे किन्तु तब तक कथा विराम ले चुकी थी और व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य श्री गणेश और आचार्य मण्डली को विदाई देकर पितृ भोज कार्यक्रम चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस परिवार से वो बेहद करीबी रिश्तेदार रहे है ।इसलिए नन्द किशोर शर्मा उनके बहनोई ओर डॉक्टर माधुरी उनकी छोटी बहिन होने के कारण वो बच्चों के मामा है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा ने जो संकल्प शक्ति से इतना विशाल आध्यात्मिक स्थल खड़ा किया है इसको निरन्तर आगे बढ़ाना है।अभिनव ओर शंशाक शर्मा को उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है।जब भी उनकी जरूरत महसूस होगीउसमे वह अग्रणीय भूमिका का निर्वहन करेंगे।मन्दिर परिषर में लगभग डेढ़ घण्टे बिताकर अपने व्यस्ततम पहले से लगे कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए।
इस अवसर पर श्री शर्मा के पुत्र अभिनव शर्मा और शंशाक शर्मा ने मंत्री जी का स्वागत सत्कार कर उनसे आश्रीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शर्मा परिवार के पारिवारिक जन सहित गणमान्य जन मंत्री से मिलने को आतुर दिखे।