September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में जनपद की समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ती (ए.एन.एम.) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है

1 min read

 

*सूचना/22 नवम्बर 2024ः-* स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में जनपद की समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ती (ए.एन.एम.) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण में ए.एन.एम. को यू-विन पोर्टल के संचालन के साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके व उनसे बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। यू-विन प्लेटफार्म पर अब जनपद के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही आगामी टीकाकरण को लेकर लाभार्थी को 03 दिन पूर्व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज प्राप्त होगा व लाभार्थी देश के किसी भी स्थान पर रहकर अपना ऑनलाइन टीकाकरण रिकॉर्ड जानने के साथ ही नजदीकी टीकाकरण केन्द्र चुन कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।

 

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यू-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण सरल सुनिश्चित और सुविधाजनक होगा इसके साथ ही प्रशिक्षण के बाद ए.एन.एम. अपने-अपने क्षेत्र में और भी बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगी। टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन होने से आगामी टीकाकरण की जानकारी और टीकाकरण से छूट चुके बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने व सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण और टीकाकरण के लिए व्यक्तिगत ट्रेकिंग आसानी से की जा सकेगी। इसके साथ ही यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण से लाभार्थी अपने आस-पास के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण पूर्ण होने पर लाभार्थी डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे। कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में अब डिजिटल सेवाएं आसानी से प्राप्त हो सकेंगी।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रमेश कुंवर, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, प्रीती, शशिकांत तिवारी, नरेन्द्र सिंह, विधि भण्डारी, रनीता प्रसाद, प्रभा खर्कवाल, मीनाक्षी रावत सहित अन्य ए.एन.एम उपस्थित थे।

Breaking News