September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है ‘नीर झरना’

1 min read

सरकार की असुविधाओं के चलते पर्यटक हो रहे परेशान

सुविधाओं के नाम पर पैसे की बंदरबांट हो रही है कार्य कुछ नहीं , वन विभाग निभाता है मूकदर्शक की भूमिका ? 

मुनी की रेती : पर्यटन नगरी  के नाम से देश विदेशों में विख्यात ऋषिकेश में  देशी विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है यह नगरी योग नगरी के नाम से भी विख्यात है, क्षेत्र के पर्यटन के विकास में सरकार की भूमिका नगण्य रही है, किंतु स्थानीय लोगों के द्वारा राफ्टिंग के माध्यम से, योग  के माध्यम से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है  इसी कारण पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ रही है तथा सरकार का इस ओर किसी भी तरह का ध्यान नहीं है l

काफी सालोंं से नीर झरना जो कि लगातार ख्याति प्राप्त कर रहा है और लगातार होली व यात्रा सीजन में  देशी  व विदेशी पर्यटक नीर झरने का लुफ्त लेने के लिए आते हैं किंतु सरकार  व वन विभाग की बद इंतजामी, बदहाल व्यवस्थाओं के चलते नीर झरना सुविधाओं के अभाव में पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण के  कारों की लंबी कतार लग जातीी है जिसका खाने आ जा हर किसी कोोोो भुगतना पड़ता है  l

नीर झरना  को काफी लंबे समय से झरनेेे के आसपास के गांव की एक समिति द्वारा संचालित किया जाता है नीर झरना जाने वाले सभी पर्यटक से पर व्यक्ति केेे साथ से टिकट वसूला जाता है जिसका उपयोग नीर झरने के विकास और समिति के लिए  60% प्रतिशत पैसा और 40% प्रतिशत पैसा सरकार ./वन विभाग के खाते में जाते हैं फिर भी सरकार द्वारा इस झरने की अनदेखी क्यों की जा रही है जब नीर झरने के कारण संचालन करने वाली समिति व सरकार को लाखों करोड़ों का राजस्व प्राप्त हो रहा हैं तब वसूल किए गए पैसेे का नीर झरने के विकास में क्यों नहीं हो रहा है l

निखिल झरने के नाम पर पैसों की  बंदरबांट के अलावा धरातल पर कुछ भी कार्य दिखाई नहीं दे रहा है सरकार यदि चाहती तो नीर व आसपास के  क्षेत्र के  झरनों को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने केअलावा आसपास के छोटे-छोटे झरनों को डेवलप कर राजस्व प्राप्ति और ग्रामीणों के लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा साधन बना सकती है  l
स्थानीय निवासियों का कहना है सरकार  यदि क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करती है तो निश्चित रूप से स्थानीय लोगों की आजीविका का साधन और सरकार की राजस्व प्राप्ति का साधन बन सकता है इस  क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें स्थानीय लोग अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के चलते आने वाले पर्यटक इन जगहों का पूरा लुफ्त नही ले पाते हैं यदि सरकार इस ओर ध्यान दें, तो पर्यटक अधिक संख्या में आएंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News