September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सांगठनिक जिला ऋषिकेश में मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

1 min read

आज 16/.9/.2024 सांगठनिक जिला ऋषिकेश में मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे l बैठक को संबोधित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है l जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता ग्रहण करनी है तथा अपने बूथ में रहने वाले अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण करवानी है l उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी कार्यकर्ता लापरवाही ना बरते I उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सदस्य बनाने का अभियान नहीं है बल्कि जनता से संपर्क करते हुए पार्टी के द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा उसके लाभ के विषय में बताने के साथ ही विपक्षियों द्वारा जो भ्रम जनता में फैलाया जाता है l उस भ्रम को दूर करने का प्रयास भी करना है l यानि कि सदस्यता अभियान का अभिप्राय जनता से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए भारतीय जनता के परिवार को बड़ा और सुदृढ़ बनाने का प्रयास करना हैl

समीक्षा बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पवन शर्मा द्वारा किया गया

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, विधानसभा सदस्यता संयोजक संजय शास्त्री, जिला संयोजक मनोज ध्यानी , जिला महामंत्री दीपक धमीजा ,बृजेश शर्मा, सरोज डिमरी, इंद्र कुमार गोडवानी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, विनोद भट्ट, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक,एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे

Breaking News