सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने पेय जल निगम से पानी के बिलों को हर दो माह में वितरण करने की मांग की
1 min read*सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौहान ने पेय जल निगम से मांग की कि पानी के बिलों को प्रत्येक दो माह में वितरण करे।अधिक माह के बिलों के भुगतान में उपभोक्ता को अधिक( एक मुश्त धनराशि) बोझ के रूप में देनी पड़ती है जिससे कि उपभोक्ता भुगतान करने में असमर्थ रहता है। संगठन के मंत्री उनियाल ने कहा कि 14 बीघा पुल पर मवेशियों का जमघट व वाहनों की पार्किंग बनी रहती है जिससे राहगिरों को हर समय खतरा बना रहता है।*
*बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार/शासन से पेन्शनरों को ओ.पी.डी. व पैथालॉजी जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की तथा यह भी मांग की कि जिस मुख्यालय पर पेन्शनर निवासरत है उसी मुख्यालय पर स्थित कोषाधिकारी को ऐसे पेन्शनरों का आहरण वितरण अधिकारी नियुक्त किए जाने सम्बन्धी शासनादेश निर्गत किये जाने के साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों की धनराशि के सत्यापन एवं भुगतान की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु संगठन द्वारा मांग की जाती है कि पेन्शनर्स के चिकित्सा प्रति पूर्ति बिल उसके आहरण-वितरण अधिकारी के माध्यम से सीधे राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेज कर वहीं पर ही बिलों की जांच व सत्यापन की कार्रवाई कर सम्बधित के खाते में भुगतान किए जाने सम्बधी शासनादेश निर्गत करने की मांग की।*
*बैठक में नये सदस्यों रविन्द्र बिजल्वाण,जनार्दनप्रसाद उनियाल, विजयपाल सिंह रान्गड़ एवं सुरेन्द्र दत्त भट्ट का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,महालक्ष्मीबिजल्वाण,हृदय राम सेमवाल,चिन्ता मणि सेमवाल,विजेंद्र सिंहरावत,विशालमणिपैन्यूली,अनूप कुमार जोशी,शंकर पैन्यूली,शिवदयाल उनियाल,राजेद्र सिंह भण्डारी,मोती लाल भट्ट,जयपालसिंह नेगी,गोपालदत्त खण्डूड़ी, मोहनसिंहरावत, भोलासिंह बिष्ट,प्रेमसिंह पयाल,प्रेमबहादुर थापा, लक्ष्मीप्रसादरतूडी, जगमोहनथलवाल,रामकृष्णपोखरियाल,देवेन्द्र दत्त जोशी,भगवान सिंह रान्गड़, गिरीशचन्द्र कण्डवाल,दर्मियानसिंह जेठूड़ी,क्षेत्रपालसिंह नेगी,कृष्ण कुमार वर्मा,प्रेमसिंह चौहान,पूर्णसिंह चौहान,संग्रामसिंह राणा,एम. पी.गैरोला,ओम प्रकाश थपलियाल,गोरासिंह पोखरियालआदि उपस्थित थे।