September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

इस वर्ष माह अगस्त तक कुल 2507 करोड़ रुपये का किया जा चुका है राजस्व संग्रहण।*

1 min read

*एसोसोसिएशन संग्रह में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं उत्तराखंड।*

 

*इस साल अगस्त तक कुल 2507 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहकर्ता को भुगतान किया गया।*

 

*विगत अगस्त वर्ष माह तक कुल 2202 करोड़ का रिकॉर्ड संग्रह हुआ।*

 

*सत वृद्धि दर में पहाड़ी देशौ मे चौथे स्थान पर।*

 

एस सैमेल (स्टेट गुड्स एंड टैक्स) संग्रहकर्ता के मामले में उत्तराखंड में नया आयाम स्थापित किया जा रहा है। वर्ष 2024 में माह अगस्त तक राज्य विभाग द्वारा 2507 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। जबकि पिछले साल अगस्त महीने तक कुल 2202 करोड़ का एसा कलेक्शन हुआ था। नेट एस0जी0एस0टी0 के रिकार्ड माह अगस्त, 2024 तक शेष कुल राजस्व संग्रहकर्ता की तुलना अन्य राज्यों के राजस्व संग्रहकर्ता से करने पर औसत वृद्धि दर के आधार पर उत्तराखंड चौथे स्थान पर है।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल दिशा-निर्देश में विभिन्न प्रयासों से राज्य के राजस्व अर्जन में कटौती की जा रही है। राज्य कर विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में एस एस एसोसिएट्स कलेक्टोरेट से राजस्व वृद्धि पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए टैक्स चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। ‘बिल ले जाओ, लोन पाओ’ के जरिए आम उद्यमियों को एआईएम के सीईओ में कोई सलाह नहीं दी जा रही है, बल्कि इससे कर चोरी रोक में भी मदद मिल रही है।

 

राज्य कर विभाग के एस0जी0एस0टी0 का भंडार माह अगस्त, 2024 तक राज्य कर विभाग के अनुसार कुल एस0जी0एस0टी0 का भंडार रु0 2,507 करोड़ का राजस्व संग्रह हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल एस0जी0एस0टी0 का संग्रह रु0 2,202 करोड़ के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार नेट एस0जी0एस0टी0टी0 (एस0जी0एस0टी0आई0जी0एस0टी0 सेटलमेंट) के स्वामित्व वाली माह अगस्त, 2024 तक राज्य कर विभाग का कुल राजस्व संग्रह रु0 3,880 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल राजस्व संग्रह रु0 3444 करोड़ की सापेक्षता 13 प्रतिशत अधिक है। माह अगस्त, 2024 तक एस0जी0एस0टी0 सिटीजन की राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 09 प्रतिशत एवं शुद्ध एस0जी0एस0टी0 सिटीजन की राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 11 प्रतिशत रही।

You may have missed

Breaking News