September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार नागेन्द्र रतूड़ी का आकस्मिक निधन से प्रेस क्लब ने शोक

1 min read

 

मुनि की रेती।प्रदेश मान्यता प्राप्त प्रेस क्लब मुनि की रेती के संस्थापक अध्यक्ष नागेन्द्र रतूड़ी के आकस्मिक निधन की खबर से प्रेस क्लब मुनि की रेती ने शोक व्यक्त किया है।
उनके निधन के समाचार से प्रेस क्लब मुनि की रेती के अध्यक्ष सूर्यचन्द सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एक कलम का सच्चा योद्धा खो दिया है जिसकी भरपाई मुमकिन नही है ।एक उच्च शिक्षक होने के नाते ओर राज्य आंदोलनकारी होने के कारण समाज मे उनकी भागीदारी सदैव बनी रही है। इस शोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण कुकरेती ने कहा कि सन 1980 से नागेन्द्र भाई के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य किया है उनके माध्यम से वर्ष 2000 में मुझे टिहरी गढ़वाल जिला पत्रकार समिति में सदस्य के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ उस समय जनपद की जिलाधिकारी राधा रतूड़ी अध्यक्ष रही है।उनका स्वभाव जितना कड़क था वह उतने ही सरल और सादगी से भरे रहे है।उनके निधन से एक शिक्षक , एक आंदोलनकारी, एक कलमकार एक आदर्श प्रस्तुत करने वाला साथी हमारे बीच नही रहा है। प्रेस क्लब के महामंत्री संजय बडोला ने कहा कि प्रेस क्लब के कल्याण के लिये नित नई सोच और नया पन लाने के लिये उनका सराहनीय प्रयास रहा है किन्तु कार्यालय ओर संसाधनों का अभाव अड़चन बना रहा परन्तु उन्होंने हार नही मानी और अपनी पत्रिका अमृत गङ्गा का प्रकाशन निरन्तर जारी रखा है।उनके निधन से प्रेस क्लब में जो कमी आई है उसकी भरपाई करना नामुमकिन है।
वरिष्ठ एडवोकेट रमाबल्लभ भट्ट ने श्री रतूड़ी जी के निधन पर कहा कि एक सादगी भरा ओर कलम का सच्चा साथी हमसे सदैव के लिये विलग हो गया है ।उनके निधन पर निःशब्द हूँ। प्रेस क्लब के धनीराम बिंजोला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार से लेकर श्रम जीवी पत्रकार तक का उनका सफर बेदाग ओर समाज के लिए आगे बढ़ाने की दशा में समर्पित रहा।इस अवसर पर प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।
शोक सभा मे नवीन चंद्रा, कृष्ण डोभाल,सतेन्द्र सिंह सजवाण, भगवान सिंह रावत, शिव मूर्ति कंडवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिक परिषद मुनि की रेती, आशीष कुकरेती, भगवान सिंह पंवार आदि ने अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किए।

You may have missed

Breaking News