महिला वोटर तय करेंगी नरेंद्र नगर विधानसभा के प्रत्याशी के जीत- हार का गणित
1 min readउत्तराखंड राज्य मैं विधानसभा चुनाव खत्म चुके हैं जिसमें मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग 14 फरवरी को मतदान देकर किया तथा जनता जनार्दन का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है और 10 मार्च को इसका फैसला हो जाएगा उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी और कौन किस क्षेत्र का विधायक होगा l
हमेशा की तरह नरेंद्र नगर विधानसभा की चुनावी लड़ाई दो दिग्गजों के बीच है चुनाव मैं जहां कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाएं हुए थी, वहीं भाजपा गुपचुप तरीके से चुनाव लड़ रही थी, इसका एक बड़ा कारण विपक्ष के पास बोलने को बहुत कुछ था ,किंतु सत्ता पक्ष सुनने के अलावा बोलने की स्थिति में कम था, सत्ता पक्ष सिर्फ व सिर्फ राम नाम व मोदी नाम का गुणगान करके पूरा चुनाव लड़ रही थी, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सत्ता पक्ष की कमियों खामियों को उजागर कर तीखे प्रहार कर रही थी अब देखना यह है कि इस शह और मात के खेल में कौन विजय होता है l
नरेंद्रर नगर विधानसभा में लगभग 52000 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया और भाजपा, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, आप पार्टी और दो अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे l
इस बार का चुनाव मोदी बनाम परिवर्तन के नाम पर हुआ जिसमें पुरुषों का वोट अधिकतर परिवर्तन के नाम पर पड़ा ,जबकि महिलाओं को वोट मोदी तथा परिवर्तन के नाम पर पड़ा, वोटरों के रुझान के अनुसार यदि अधिकतर पुरुषों और ज्यादा महिलाओं ने परिवर्तन के नाम मतदान किया होगाा तो सुनिश्चित है कि कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर होगा लेकिन इसके ठीक विपरीत यदि महिलाओं का वोट अधिकतर मोदी के नाम पर मतदान करेंगे तो मुकाबला कांटेे को और जीत हार का गणित बहुत कम अंतर सेे होगा ,खैर परिणाम जो भी हो लेकिन इस बार महिला वोटर निर्णायक भूमिका में जरूर नजर आ रही है l
मतदान क्या हुआ तो कांटे की टक्कर होगी और जीत हार का अंतर बहुत कम हो