सरकार व शासन द्वारा सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनरों की न्यायोचित मांगों की अनदेखी की जा रही है।
1 min read
सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड,देहरादून की मासिक बैठक संगठन के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड, देहरादून में संगठन के प्रदेश संरक्षक आर. एस.परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्रसिंह पुण्डीर ने किया।*
*बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जो मांगे पूर्व में मुख्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा शासन में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव एवं वित्त सचिव को भेजी गयी हैं उन पर अभी तक कोई कार्रवाई न करना सरकार व शासन द्वारा सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनरों की न्यायोचित मांगों की अनदेखी की जा रही है जिस पर संगठन द्वारा घोर रोष व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में सरकार व शासन के विरुद्ध आन्दोलनात्मक कार्यवाही करनेका निर्णय लेने हेतु प्रदेश कार्य समिति को अधिकृत किया गया है।*
*बैठक को एम.एस. गुसाइँ,जबर सिंह पंवार,सरदार रोशन सिंह,चन्द्र प्रकाश, के.डी.शर्मा, शोभा पाण्डेय,मोहन सिंह रावत,चन्द्र मोहन उनियाल,जगदीश प्रसाद रतूडी,आर.एस.विरोरिया, श्यामजी यादव,चतर सिंह पुन्डीर,चन्द्र किरण वर्मा,बी.आर.कोली,श्रद्धा नन्द उनियाल,डी.के.गौड,नैनसुख वर्मा, शूरवीर सिंह नेगी आदि ने सम्बोधित किया ।