September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुरकलां में गोरखाली महिलाओं द्वारा महिला हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

1 min read

 

रायवाला 02 सितंबर 2024 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुरकलां में गोरखाली महिलाओं द्वारा महिला हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने गोरखाली समाज को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।

हरिपुरकलां में शिवा फॉर्म में आयोजित गोर्खाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. अग्रवाल जी ने कहा कि हरितालिका तीज का विशेष महत्व है। गोर्खाली समाज की महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहा कि इस व्रत से महिलाओं को सुहागिनी होने का गौरव प्राप्त होता है।

 

डा. अग्रवाल जी ने कहा कि हरितालिका तीज भगवान शिव और पार्वती जी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती जी ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए 107 बार तप व व्रत लिया था, 108वीं बार तप और व्रत में उन्हें भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हुए थे।

 

डा. अग्रवाल जी ने कहा कि गोर्खाली समाज की महिलाओं सहित अन्य समुदाय के लोगों में भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को लिया जाता हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को हरितालिका तीज की बधाई दी।

 

इस मौके पर अध्यक्ष हरितालिका तीज नीलम रोका, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा आले, सचिव प्रिया बोरा, उमेश्वर धाम से शिवानंद जी महाराज, रामकृष्ण महाराज, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान गीतांजलि जखमोला, मनोज जखमोला, वार्ड मेंबर शिवानी गोस्वामी, प्रधान रायवाला सागर गिरी, मोहित नवानी, अनीता प्रधान, चंद्रकांता बेलवाल, टीका बहादुर थापा, पूर्व प्रधान सत्येंद्र धामंदा, मीना थापा सहित सैकड़ो की संख्या में गोरखाली समाज की महिलाएं उपस्थित रही।

You may have missed

Breaking News