September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

चुनावी हार-जीत में जीत किसी की भी हो किंतु ,पुष्पा रावत ने जीता जनता का मन

1 min read

नरेंद्र नगर विधानसभा की लड़ाई हालांकि दो दिग्गजों के बीच थी किंतु जनता के बीच आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पा रावत चर्चा का विषय बनी रही l

उन्होंने अपना पूरा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ा जबकि उनके पास धनबल जनबल का अभाव था किंतु अभाव के बावजूद भी उनके जोश खरोश में कोई कमी नहीं नजर आई ,जिस वजह से वे आज जनता की पहली पसंद बनी तथा लोगों का ऐसा मानना है आने वाले समय में जनता उन्हें जरूर सहयोग करेगी l

मतदान समाप्त होते ही  उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं व जनता आभार व्यक्त किया और उन्होंने एक अहम बात कही चुनाव हार जीत तो लगी रहती है,पर जो वादे मैंने किए हैं उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगी और हमेशा जनता के बीच में रहूंगी l
हमेशा की तरह नरेंद्र नगर विधानसभा की चुनावी लड़ाई दो दिग्गजों के बीच थी किंतु आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हर चौराहे ,हर नुक्कड़ पर पुष्पा रावत की चर्चा रही और और चर्चा का कारण उनकी भाषा शैली व चुनावी दमखम का अंदाज लोगों ने पसंद आया और लोगों का कहना है कि आने वाले समय में पुष्पा रावत नरेंद्र नगर विधानसभा की एक पसंदीदा व दमदार प्रत्याशी साबित होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News