September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश विधानसभा मे 4 जनसभाओं को वर्चुअल किया संबोधित

1 min read

ऋषिकेश 7 फरवरी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार लोकसभा की 12 विधानसभाओ में वर्चुअल संबोधित किया ऋषिकेश विधानसभा में 4 स्थानों पर वर्चुअल सभाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देव भूमि उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही सुरक्षित हैl

ऋषिकेश विधानसभा के राणा फार्म श्यामपुर, आईडीपीएल भरत मंदिर इंटर कॉलेज हरिपुर कला आदि स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल जनसभा के कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का कार्य डबल इंजन की सरकार के कारण ही पूरा होगा l उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश का एम्स अटल बिहारी बाजपेई की देन है, उत्तराखंड की संस्कृति और पहचान को मिटाने का कार्य कांग्रेस कोग्रेस कर रही है कांग्रेस उत्तराखंड का विकास भी नहीं चाहती हैl उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति अब छोड़नी होगी उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसलिए जरूरी है क्योंकि केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इसलिए उत्तराखंड का विकास डबल गति से होगा l
भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित वर्चुअल रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि देश के लिए यह सौभाग्य है कि देशवासियों को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गयाराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। और देश में अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे आम जनजीवन का स्तर ऊंचा उठा है।
श्री अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि ऋषिकेश में विकास के अनेक कार्य धरातल पर उतरे हैं 160 करोड रुपए की लागत से नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य हुआ है, रायवाला में मिनी स्टेडियम के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस स्थापित हो चुका है, संजय झील के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है । इसके साथ ही शहर के अंदर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक मोटर मार्गो का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा विकास के बल पर आदर्श विधानसभा स्थापित हुई है और इस बार फिर जनता के सहयोग से ऋषिकेश विधानसभा भारी मतों से विजयी होगी और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, सह प्रभारी पूनम चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ज्योति सजवान देवेंद्र दत्त सकलानी, शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, इंद्र कुमार गोस्वामी, तेज बहादुर यादव, घनश्याम भट्ट, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, पंकज गुप्ता, उषा जोशी, सीमा रानी, विजयलक्ष्मी, सुमित पवार, विनोद पाल, अशोक अग्रवाल, राजू बिष्ट, आशुतोष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News