हाथी के हमले से दिवंगत हुई ग्रामसभा रायवाला निवासी महिला थानो देवी के परिजनों से क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की।
1 min read
रायवाला 25 जुलाई 2024 ।
बीते दो रोज हाथी के हमले से दिवंगत हुई ग्रामसभा रायवाला निवासी महिला थानो देवी के परिजनों से क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए मौके से रेंजर से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने रेंजर को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए।