September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

चंबा-टिहरी मोटर मार्ग निकट चंबा थाना पर भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट हुआ शुरू।

1 min read

 

सु.वि./टिहरी/दिनांक 02 जुलाई, 2024

आज मंगलवार को विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं सदर मयूर दीक्षित ने एनएच 707ए चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर भूमि पूजन कर भूस्खलन क्षेत्र के उपचार कार्यों का शुभारंभ किया। डॉ. अश्विन ने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीकों से कार्य किया जाएगा। टीएचडीसी द्वारा योजना की लागत लगभग 01 करोड़ पांच लाख का प्लान उपलब्ध कराया गया है। आवश्यकताओं पर आपदा, खनन न्यास आदि मदों से भी कार्यों को पूरा किया जाएगा। टीएचडीसी द्वारा दो माह के अंदर कार्य पूरा किया जाएगा। कहा गया कि इस दौरान पुलिस विभाग ने आसपास की संस्थाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्य किया तथा यातायात व्यवस्था पर नजर रखी।

 

जाहिर है कि एनएच 707ए चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चंबा इलाके के ऊपर पर्यटन स्टैंड पर भारी भूस्खलन में पांच मानव हानि के साथ ही भारी क्षति हुई थी। कहा जाता है कि सुशांत ने भारी भूस्खलन के चलते संवेदनशील क्षेत्र के इलाज के लिए टीएचडीसी को डिटेल प्लान उपलब्ध कराया है। टीएचडीसी द्वारा लगभग 01 करोड़ पांच लाख की योजना उपलब्ध कराकर काम शुरू किया गया है। इसमें टीएचडीसी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर अधीशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, एएसपी जे.आर. जोशी, जीएम टीएचडीसी विजय सहगल, डिप्टी सीएम संदीप कुमार, तहसीलदार सहदाब, विधायक प्रतिनिधि विनोद सुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी/जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

You may have missed

Breaking News