योग एवं वृक्षारोपण के साथ समर कैंप का हुआ समापन
1 min read
आज समाज सेविका नीलम काला चमोली द्वारा संचालित निशुल्क समर शिविर का विधिवत समापन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ से श्रीमती सुनीता खंडूरी दीदी एवं रजनी धीमान उपस्थित रही। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पीपल एवं कुछ फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया तथा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी आह्वान किया। रजनी धीमान द्वारा बच्चों को योगासन दिखाया गया और उनके महत्व को भी बहुत अच्छे प्रकार से बच्चों को प्रस्तुत किया गया। कैम्प में उपस्थित सभी बच्चे बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन एक तरफ कैम्प खत्म होने की उदासी भी उनके चेहरे पर दिखाई दे रही थी।
इस अवसर पर कैम्प संचालिका श्रीमति चमोली ने कहा कि यदि बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से स्थिरता मिलती है तो उन्हें अधिक से अधिक व्यस्त रखना चाहिए ताकि उनके पास कुछ गलत सोच का वक्त ही न बचे। बच्चों के अंदर सीखने की क्षमता अत्यधिक तीव्र होती है, इसलिए उन्हें खेलों के माध्यम से सिखाने का प्रयास करना चाहिए ताकि वे अध्ययन को समझ न सकें। श्रीमती चमोली ने बताया कि हमारे इस समर कैम्प में हर उम्र के बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने यहां पर योगासन, हमारे पारंपरिक खेलों और संस्कारों को बहुत ही लगन बोर उत्साह से पूरा किया।
इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान प्रदान किया गया और बच्चों ने भी सभी का धन्यवाद किया तथा अगले वर्ष फिर मिलने का वादा करते हुए विदाई दी।