बजरंग सेतु के निर्माण कार्य धीमी गति से किए जाने के विरोध में 2 जुलाई को होगा धरना- प्रदर्शन
1 min read
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौक क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण झूला व्यापार मंडल द्वारा धीमी गति से निर्माण कार्य को अपना रोष व्यक्त करने के लिए लक्ष्मण झूला व्यापार मंडल द्वारा दिनांक 02-07-2024 को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित पत्र में क्षेत्रीय जनता और स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि कार्यदायी संस्था तथा लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण का कार्य अत्यंत धीमी गति से कर रहा है तथा विभाग बार-बार सेतु डिजाइन में बदलाव कर रहा है, जिस कारण कार्य में बार बार व्यवधान हो रहा है तथा निर्माण कार्य की अंतिम तिथि को भी बार-बार बढ़ाया जा रहा है,जो कि अनुचित है ।
जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पुल निर्माण की धीमी गति के कारण स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। लक्ष्मण झूला व्यापार मंडल का कहना है कि यदि विभाग व कार्यवाही संस्था का पुल निर्माण कार्य में में यही रवैया रहा तो, व्यापार मंडल , होटल एसोसिएशन व स्थानीय लोग मजबूर होकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।