योगगुरु श्रीमती पुष्पा गुसांईं के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया
1 min read
*कालू सिद्ध पीठ,अंतरराष्ट्रीय 10वें योग दिवस के अवसर पर विराज भानु क्रिकेट अकादमी कालूवाला,दोईवाला के प्रांगण में श्रीमती पुष्पा गुसांईं पूर्व राज्य कार्यकारिणी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार आर्य समाज डिफेंस कॉलोनी स्थित (योगगुरु) के नेत्रत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैम्पस में विराज भानु क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। श्रीमती गुसाईं एवं वोकेश प्रमुख (योग गुरु) ने योग कार्यक्रम के प्रातोकाल के तहत विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने बड़ी रोचक बातें कहीं। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पेंशनभोगी संगठन के सदस्यों को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर हर्ष नेगी द्वारा शीर्षासन तथा तारूष घिल्डियाल व अमन तथा कु0 ऋतुल नेगी द्वारा अनेक प्रकार के आसनों का प्रदर्शन किया गया जिसमें खूब तालियां बजाई गईं।
कार्यक्रम में धर्म सिंह कृषाली, कृषाली, सोहन सिंह नेगी, रघुवीर सिंह शिव सिंह, राजेश जोशी, सुरेन्द्र कृषाली, मधु कृषाली, संगीता नेगी, राज कृषाली, ऋषभ कृषाली, आदित्य सिंधवाल, अप्सरा थपलियाल, बन्धु थपलियाल, रमेश कृषाली, विवेक कृषाली तथा वीरेन्द्र कृषाली योग साधकों ने बड़ी संख्या में योगाभ्यास किया। योग गुरुओं द्वारा सभी साधकों से एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।*