September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग, प्राणायाम,साधना कार्यक्रम सम्पन्न

1 min read

 

गढ़वाल मण्डल विकास निगम ऋषिलोक के तत्वाधान में आज प्रातः 7 बजे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग, प्राणायाम ओर साधना कार्यक्रम योग के मर्मज्ञ धनीराम बिंजोला, योग साधिका नीतू चौधरी और गौरव की सँयुक्त टीम ने निगम अथितियों समेत निगम कर्मियों को सरल, सहज योग, प्राणायाम आदि की जानकारी देकर उनके लाभ और अभ्यास कराकर उन्हें योग, प्राणायाम ओर ध्यान की विशेषताओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रबन्धक ऋषिलोक ने अपने प्रबन्ध निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ओर महाप्रबंधक दयाशंकर सरस्वती की ओर से निगम आवास गृह में रात्रि विश्राम करने वाले अपने अथितियों सहित नगर के सम्मानित जनो सहित निगम परिवार के लोगों का आभार व्यक्त कर उन्हें विश्व पर्यटन दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज विश्व के 175 देशों में भारत देश की सनातन परंपरा का लोहा विश्व स्वीकार कर चुका है।योग आपसी सौहार्द को बढ़ाने वाला इंद्रियों पर नियंत्रण करना है योग की 8 क्रियाएं जीवन की उन्नति का मार्ग है।प्राणायाम शरीर को ऊर्जा और ध्यान ईश्वर तक पहुंचने का माध्यम है।इसकी व्यापकता से आज विश्व भारत के पुरातन संस्कृति, सभ्यता और कौशल को स्वीकार कर चुका है।आज योगाभ्यास कार्यक्रम में पवन मुक्तासन,ताड़ासन,त्रियक त्रासासन, बृक्ष आसन, सूर्यनमस्कार, बहुकोण आसन, नाड़ी शोध प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, मंडूक आसन,सूक्ष्म आसन, योग निंद्रा आदि का सरलता से अभ्यास कराया गया।

 

इस अवसर पर निगम पर्यटक शुभांकर सरकार कलकत्ता निवासी, प्रदीप कुमार टण्डन विजय लक्ष्मी नगर सीतापुर, पंकज कुमार गिरी दिल्ली,पवन भारद्वाज, योगेश पाराशर फरीदाबाद हरियाणा, हर्षवर्धन गौतम,लखवीर सिंह पंजाब, अनिल कुमार उत्तर प्रदेश,शिवम यादव अयोध्या निवासी ने अपनी अपनी सुविधा के अनुसार भाग लिया जिन्हें गुलाब की पंखुड़िया भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।इस अवसर पर नगर क्षेत्र से जुड़े समर्पित समाज सेवी पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक शिव प्रसाद खंक्रियाल,उत्तराखण्ड कोपरेटिव बैंक के निदेशक सुंदर सिंह राणा,सुमित प्रिजवान, सुनील कंडवाल,देवी प्रसाद,सुनील कपरूवान, मनोज मलासी देवी दत्त जोशी , नगर क्षेत्र के प्रसिद्दउद्योग पति पूर्व राज्यमंत्री बच्चन पोखरियाल, निगम के पूर्व महाप्रबंधक प्रशासन जी. एस.कठैत, सत्ये सिंह राणा सहित कलम सिंह कैंतुरा जी काआगमण ने योग शिविर में चार चांद लगा दिये। ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह के स्वागत पटल पर कार्यरत राजेन्द्र,कैंटीन से जयवीर सिंह, जयेंद्र सिंह सजवाण,सुरेन्द्र सिंह थपलियाल, धन सिंह थापा,ब्रह्पाल,अभयराज, भावसिंह,चंदा देवी,सरिता ने योग साधना का अभ्यास किया। इस अवसर पर निगम ने सूक्ष्म जलपान का प्रबंध अपने अथितियों को प्रदान किया।

You may have missed

Breaking News