कौड़ियाला के समीप हुई बस दुर्घटना के 11 घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी है।
1 min readएम्स, ऋषिकेश
29 मई, 2024
कौड़ियाला के होने वाली बस दुर्घटना के 11 घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी है। एम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा घायलों के बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सर्जन डॉक्टरों सहित इमर्जेंसी मेडिसिन के डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। सभी की हालत में सुधार हो रहा है और टीम के घायलों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।
बीते मंगलवार की सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के निकटवर्ती तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस सड़क दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु 108 सेवा की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। लेकिन इनमें से एक यात्री बालाराजू उम्र (70 वर्ष) ने ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज कर रहे मरीजों के अनुसार उपचार हेतु भर्ती किए गए घायलों में 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। यह सभी लम्बे राज्य के रहने वाले हैं और पिछले रोज मंगलवार को बद्रीनाथ की यात्रा से लौट रहे थे। घायलों में नरला स्वर्प्पा की आयु 62 वर्ष, प्रभाकर की आयु 68 वर्ष, उमा महेश्वर की आयु 42 वर्ष, राजेंद्र प्रसाद की आयु 53 वर्ष, रामकृष्ण की आयु 26 वर्ष थी। दिनेश आयु 41 वर्ष, सुभाष आयु 45 वर्ष, धन लक्ष्मी आयु 65 वर्ष, जया राधा आयु 75 वर्ष, प. लता की उम्र 48 वर्ष और प्रियंका की उम्र 34 वर्ष है। इनमें से कुछ घायलों के कंधे और हाथ-पैर की हड्डियों में दरारें पाई गई हैं। आवश्यक मेडिकल जांचों के बाद सभी का ट्रामा सेंटर में उपचार जारी है।
उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना मिलने पर पूर्व दैनिक चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने अस्पताल प्रशासन के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ट्रामा सेंटर में भर्ती घायलों का हाल-चाल जाना था और उनके शीघ्र उपचार के बारे में आवश्यक निर्देश दिए थे। प्रोफेसर मित्तल ने बताया कि दूसरे राज्य के तीर्थयात्री होने के कारण घायलों के खाने-पीने आदि की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही है। साथ ही उनकी अन्य आवश्यक मदद और सेवा कार्य के लिए 4 सेवावीरों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि इलाज के अलावा सेवाभाव के आधार पर पीड़ितों की अन्य आवश्यक मदद भी की जा सके। उन्होंने बताया कि घायलों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी के लिए ट्रामा इमर्जेंसी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमरुद्दीन के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इस टीम में प्रो. आजम के अलावा दाॅ. भास्कर सरकार, दाॅ. नीरज कुमार सहित ट्रामा डिपार्टमेंट के अन्य डॉक्टर व नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं।