सोमेश कोठारी का भारतीय सेना के सर्वोच्च फुटबॉल टीम में चयन l
1 min read
ऋषिकेश :गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट में सेवारत द्वारीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम शीला के सोमेश कोठारी का भारतीय सेना के सर्वोच्च फुटबॉल टीम में चयन होने पर क्षेत्रीय युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया ।
क्षेत्रीय युवाओं ने कहा कि यदि सच्ची लगन हो तो सुविधाओं के अभाव में भी युवा अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है जो कि सोमेश कोठारी ने करके दिखाया सोमेश कोठारी क्षेत्रीय युवाओँ के लिए एक पहचान बनेगें।
युवाओं ने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार को उत्तराखंड में क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल,हॉकी,कबड्डी आदि अन्य खेलों के विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिये ताकि युवा सभी खेलों में प्रतिभाग कर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सके।
हर्ष व्यक्त करने वालों में मस्तान बिष्ट,सुखबीर सिंह,सुनील कोठारी,अमिताभ ,चंदन आशुतोष आदि थे l