ब्रह्मलीन महंत प्रदीप दास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि के पावन अवसर पर कबीर चौरा आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया
1 min read
ऋषिकेश ; ब्रह्मलीन महंत प्रदीप दास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि के पावन अवसर पर कबीर चौरा आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया lश्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता महा मंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंन्द महाराज की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा की गई l
हरिद्वार ऋषिकेश के महामंडलेश्वर रिशेश्वार नन्द महामंडलेश्वर जगदीश आनंद महामंडलेश्वर हठयोगी महाराज महंत दुर्गा दास महाराज महंत हरि बल्लभ दास केशवानंद आनंदमय आशुतोष जी परमानंद जी विनय सारस्वत जी महंत बलवीर सिंह मं प्रकाशानंद जी रतन स्वरूप महंत विनय सारस्वत जी महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत शिवानंद महंत निर्मल दास जी गोपाल गिरी जी रामानुजाचार्य गोपालाचार्य हर्षवर्धन शर्मा अरे यह पर मंडलेश्वर ओके बाद महंत वत्सल शर्मा जी महापौर अनीता मंमगाई कार्यक्रम का संचालन कर रहे महंत रवि देव शास्त्री जी इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर हरि चेतनानंन्द जी महाराज ने कहा कि साकेत वासी प्रदीप दास जी महराज ने जो वृक्ष लगाया आज हो फल फूल रहा है उनके उत्तराधिकारी के रूप में महंत कपिल मुनि जी महाराज के द्वारा गुरु परंपरा को सदैव आगे बड़ा रहे है उनके द्वारा गौ सेवा अन्य क्षेत्र निर्धन असहाय लोगों की मदद निरंतर चल रही है
इस अवसर पर भगत मनोज राव राज कुमार सक्सेना रामकिशन जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव रमेश कुमार सिन्हा मनोहर लाल साहनी संजय श्रीवास्तव जेके श्रीवास्तव आशीष अग्रवाल गोपाल विरमानी पंकज शर्मा रणवीर आदि मौजूद थे l