4.42 लाख रूपये विधायक निधि से निर्मित पुलिया का स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत लोकार्पण किया।
1 min read
.
ऋषिकेश 31 दिसंबर । मनसा देवी विस्थापित क्षेत्र लालपानी रौ पर 4.42 लाख रूपये विधायक निधि से निर्मित पुलिया का स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस पुलिया के निर्माण से मनसा देवी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब लंबी दूरी तय करके नहीं आना पड़ेगा ।
मनसा देवी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधायक निधि का उपयोग जन समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों को लेकर नियमित किया जा रहा है । उन्होंने कहा है कि मनसा देवी क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी उन्होंने विधायक निधि से 4.42 लाख की लागत से मनसा देवी के पास पुलिया का निर्माण करवा कर वहां के लोगों को आवागमन में आसानी होगी ।
उन्होंने कहा कि इस पुलिया के निर्माण से ढेड किलोमीटर की दूरी कम हो गई है जिसके कारण लोगों को सुविधा हो रही है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है जिसके परिणाम स्वरूप आज ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक सड़कों का जाल बिछा हुआ है जबकि विद्युत विभाग के माध्यम से बंचिंग केवल का कार्य अधिकांश क्षेत्रों में पूर्ण हो चुका है उन्होंने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो सके इसलिए व्यापक स्तर पर पेयजल योजनाओं का कार्य भी किया जा रहा है ।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद विजेंद्र मोघा, डॉ आर एस नेगी, वन विभाग के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी, महेंद्र सिंह रावत, विजय जुगलान, विजय बिष्ट ,समीर अहमद, शाकिर अहमद, चांदनी देवी, कुसुम देवी, ऋषि उनियाल, धीरज तोमर, विक्की तोमर, जबर सिंह आदि लोग उपस्थित थे l