75 वा गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
1 min read
मुनि की रेती ,गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ पर पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में भव्य तरीके से राष्ट्र की आन, बान ओर शान तिरँगे का भव्य आरोहण प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निगम अतिथि कैलाश भट्ट एवं परिवार, प्रथा बंद्योपाध्याय एवं परिवार सहित विशाल आनन्द ,अनूप कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर निगम अथिति श्रीमति भट्ट जी ने राष्ट्र नायकों को याद करते हुये उन्हें अपने श्रद्दा सुमन अर्पित कर कहा कि देश आज विकास की पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।उन्होंनेकहा कि हम निगम परिवार के आभारी है कि उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर सहभागिता का अवसर प्रदान किया।देवभूमि के प्रति अपना आदर व्यक्त करते हुए उन्होंने 75 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ओर बधाई दी। निगम इंजीनियरिंग सेक्शन के विपिन कोठारी ने इस पर्व का महत्व बताते हुए देश के सविधान निर्माण पर प्रकाश डालते हुये देश के ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को नमन किया।
निगम परिवार से सेवानिवृत्त भगवती प्रसाद पुरोहित ने कहा कि आज का पर्व हमे कला, कौशल, बलिदान सहित अदम्य साहस का अनुपम उदारहण है।आज हम अपने सैनिकों के साहस और वीरता के बल पर सुरक्षित महसूस करते है।उन्होंने लक्ष्मीबाई, चन्द्र शेखर आजाद , सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह सहित अनेक राष्ट्रीय बलिदानियों को याद कर उनके शहादत को याद कर नमन किया।
निगम प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती ने इस शुभ राष्ट्रीय पर्व पर निगमअथितियों का गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शामिल होने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाये ओर बधाई अर्पित करते हुए साथ ही निगम परिवार के उपस्थित साथियों को अपनी शुभकामनाये ओर बधाई दी।उन्होंने कहा कि की राष्ट्र से बड़ा कोई नही है अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरँगा हमारी आन, बाण, शान का प्रतीक है।गणतंत्र की महत्ता जनता का शासन मजबूत लोकतंत का मूल स्तम्भ है । इस उत्सव पर हम एक ग्रंथ लिख सकते है, कह सकते है।किंतु गागर ने सागर ये है कि वसुधैव कुटुम्बकम:हमारा मूल मंत्र है और इस दिशा में हम निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।आजादी और गणतंत्र दिवस के अमृत काल मे हम स्वर्णिम काल की ओर बढ़कर उन्नति की ओर बढ़कर देश का गौरव विश्व पटल पर आगे बढ़ा रहे है।निगम को आगे बढ़ाने का जिम्मा नए प्रतिभाशाली युवाओं पर है , निगम अथितियों को बेहत्तर सेवाएं ओर अच्छे आचरण, व्यवहार का परिचय दीजिए।
इस अवसर पर निगम के पूर्वकर्मी मायाराम,राजेश, सोहन सिंह सजवाण मुख्यालय से रवि नेगी,यात्रा कार्यालय से इन्द्रसिंह नेगी एवम पर्यटक आवास गृह के सहायक प्रबन्धक महिपाल सिंह नेगी,राजेन्द्र, जयवीर सिंह, चंदा देवी, चम्पा सती,बबीता, प्यारेदास,जयेंद्र सजवाण,अभयराज,सुरेन्द्र थपलियाल,भाव सिंह,शेर सिंह थापा,धन सिंह थापा,राजेन्द्र सिंह रावत,ब्रह्मपाल,हरपाल,विजय मिश्र्वाण सहित अन्य जन उपस्थित रहे।