क्षेत्रीय प्रबन्धक सुदर्शन खत्री आज निगम सेवा से कुशलता पूर्वक सेवानिवृत्त होने पर निगम परिवार ने भव्यता के साथ विदाई दी
1 min read
क्षेत्रीय प्रबन्धक केदारनाथ को भव्यता के साथ विदाई
तिलवाड़ा,गढ़वाल मण्डल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुदर्शन खत्री आज 60 साल की अधिवर्षता के चलते निगम सेवा से कुशलता पूर्वक सेवानिवृत्त होने पर निगम परिवार ने भव्यता के साथ उन्हें विदाई देकर आगामी जीवन उन्नति,यश, वैभवशाली ओर शतायु जीवन की कामना ईश्वर से की।
अपने जीवन के लगभग 36 साल श्री खत्री ने निगम के उत्थान के रूप में गाईड, प्रबन्धक सहित क्षेत्रीय प्रबंधक के सफर को पूर्ण कुशलता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया ।इस अवसर पर उन्होंने निगम में आये वी आई पी, वी वी आई पी सहित देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल सहित मुख्यमंत्रियों जे आगमण पर आवास , भोजन आदि की उच्चस्तरीय व्यवस्था का लाजबाब प्रबन्धन कर अनेक कठनाइयों के बाबजूद भी निगम का नाम रोशन कर सदैव अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का मनोबल ओर उन्हें साथ लेकर टीम भावना के साथ कार्य करने का मंत्र दिया।केदारनाथ जैसी दुर्गम परिस्थितियों में कार्य करने की महारत हासिल कर पर्यटकों को बेहत्तर सुविधाएं देने का उनका संकल्प कारगर साबित हुआ।श्री खत्री केदारनाथ की व्यवस्था सहित रुद्रप्रयाग, पौड़ी क्षेत्र के तमाम निगम संचालित आवास गृह के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं बखूबी देते आये।अपने सरल और सहज व्यक्तित्व के कारण वो अपने अधीनस्थ साथियों की पहली पसंद बनकर सभी को अपने निगम परिवार का सदस्य बनाने में कामयाब साबित हुए।
आज निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने अपने पुराने पलो का भावपूर्ण स्मरण किया सभी को निगम की बेहतरी ओर विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि मुझे जो सहयोग आपसे प्राप्त हुआ है उसके लिए तमाम साथियों का आभारी हूँ।बस निगम नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे ये कामना बाबा केदार से है ।अब मेहनत की बारी आपकी है।अनुभव से आप बहुत कुछ नया कर सकते है।जीवन मे सदा खुश रहे, तनाव ना लाये।इस तनाव से हमने अपने कई साथियों को खोया है।एक दूसरे के पूरक बनकर सदैव कार्य करे।टीम भावना सर्वोपरी है।आप सभी बहुत समझदार है और बेहत्तर कार्य निगमहित मे कर रहे है।
इस समारोह में नए क्षेत्रीय प्रबंधक रघुबीर राणा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर श्री खत्री जी का सम्मान पुष्पमाला ओर अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत सत्कार कर कार्यमुक्त किया।इस अवसर पर तिलवाड़ा प्रबन्धक अनिता मैडम मेवाड़,बृजेश पाठक, विनोद पंवार, महिपाल नेगी, यशवंत गुंसाईआदि समेत अनेक निगम प्रभारी ,प्रबन्धक सहित कर्मचारियों ने उन्हें निगम कार्यो से विदाई देकर शेष जीवन सामाजिक कार्यो को किये जाने के लिए मुक्त कर उनके उन्नति और यशपूर्ण शतायु जीवन की कामना बाबा केदारनाथ जी से की है।
इस अवसर ओर उन्हें शुभकामना ओर बधाई देने वालो में राकेश सकलानी सहायक प्रधान प्रबन्धक पर्यटन, एस पी एस रावत सहायक प्रधान प्रबन्धक यात्रा, दीपक रावत क्षेत्रीय प्रबंधक बद्रीनाथ चमोली समेत कई अधिकारीगणो ने उन्हें निगम सेवा से विदाई देकर भविष्य की शुभकामनाये अर्पित की।