इन भीषण सर्दियों में ना उजाड़ी जाए इन गरीब लोगों की झुग्गी झोपड़ियां :रमेश जोशी
1 min read
देहरादून: सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने नगर निगम देहरादून के मेयर को सहस्त्रधारा रोड पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को इस भीषण सर्दी मैं ना हटाने की मांग की l
प्रेस को जारी वक्तव्य में जोशी ने कहा कि सहस्त्रधारा रोड पर जो पहले नगर निगम का कूड़ा घर हुआ करता था उस पर कुछ गरीब मजदूर लोग झुग्गी बनाकर रह रहे हैं, उन्होंने कहा कि जहां कोरोना काल के चलते हुए लोगों का रोजी-रोटी सब खो गई ऐसी स्थिति में लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए तथा इन भीषण सर्दियों में नगर निगम इनकी झोपड़ियां तोड़ कर आ गया जो कि उचित नहीं है जबकि वहीं पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर रखा है गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों में अपने आवास बना रखे हैं! तो फिर केवल इन गरीबों के साथ अन्याय क्यों
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने देहरादून नगर निगम के मेयर गामा को ज्ञापन देते हुए कहा है कि सर्दियों में आप लोगों को कंबल वितरण करते हैं आग जलाने के लिए लकड़ियां वितरण करते हैं आप लोगों के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था करते हैं पूरी रात रैन बसेरों में जाकर के लोगों की देखभाल करते हैं
मेयर देहरादून को संबोधित पत्र में कहा गया है की अक्सर अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि ठंड से लोग मर गए है तथा इन भीषण सर्दियों में वैसे ही ये लोग परेशान हैं! इन पर मानवता के नाते रहम कीजिए तथा आप की दया दृष्टि से इन लोगों का जीवन बच जाएगा! वैसे भी अभी उस कूड़ा घर में नगर निगम कुछ नहीं कर रहा हैं!
ज्ञापन देने वालों में से सुराज सेवा दल के राजेंद्र पन्त उज्जवल नायक संजय मोहनी रेनू अंजू गौतम धर्मेंद्र अजय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

