November 6, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मंत्री अग्रवाल ने ढोल नगाड़ों के बीच किया श्रीराम का राज तिलक

1 min read

 

1955 से स्थापित श्रीरामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी में हुआ श्रीराम का राजतिलक, कलाकारों को बांटे गए पुरस्कार*

*ऋषिकेश 26 अक्टूबर 2023।

1955 से स्थापित सुभाष बनखण्डी श्रीरामलीला में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने रामलीला परिसर पर टीन शेड निर्माण के लिए 05 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।

बनखण्डी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला की शुरुआत नंदीग्राम से हुई। यहाँ भरत प्रभु राम का इंतज़ार करते हैं। तभी हनुमान जी पहुंचकर श्रीराम के आने की सूचना देते है। इसके बाद श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण अयोध्या पहुंचते है।

यहाँ कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम का तिलक लगा व मुकुट पहनाकर राज्याभिषेक किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि बनखण्डी में लंबे समय से रामलीला का आयोजन संस्कृति का संवाहक है। कहा कि रामलीला हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इसमें आने वाले हर एक नागरिक को सीख मिलती है। रामलीला प्रेरणादायक मंच है। यहाँ मंचन करने वाले कभी जीवन में निराश नहीं हो सकते है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि रामलीला में हर एक किरदार सीख देता है। प्रभु राम से हमें एक आज्ञाकारी पुत्र, सच्चे जीवनसाथी सहित सत्य की राह में चलने की सीख मिलती है। इसी तरह लक्ष्मण जी द्वारा बड़े भाई की परछाई के रूप में भातृ प्रेम की सीख मिलती है, माता सीता के रूप में पतिव्रता धर्म निभाने वाली महिला, रावण के रूप में अभिमानी होते हुए भी कभी गलत नियत से माता सीता को न देखने की भी सीख मिलती है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हनुमान और शबरी के रूप में अनन्य भक्त की प्रेरणा भी रामलीला के जरिये लोगों तक मिल रही है। डॉ अग्रवाल ने रामलीला के सुंदर मंचन की प्रसंसा करते हुए आयोजक मण्डल को बधाई दी। कहा कि इससे स्थानीय बच्चों के भीतर की कला को निखारने का मौका मिलता है।

इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और रावण, मेघनाथ के कलाकार को पुरस्कार भी वितरित किए।

इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, इंद्र कुमार गोदवानी, ज्योति सिंह सजवाण, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, लता तिवाड़ी, रोहताश पाल, हुकुम चंद, निर्देशक मनमीत कुमार, पप्पू पाल, मिलन कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल धीमान, सुरेंद्र कुमार, अशोक मौर्य, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।
————————-
रामलीला में इन्होंने किया अभिनय
राम- भारतेन्दु शंकर पांडे, लक्ष्मण- विनायक कुमार, सीता- अंकुश मौर्य, भरत- नीतीश पाल, शत्रुध्न- अपार गर्ग, हनुमान- मयंक शर्मा, दशरथ- मनमीत कुमार, राजा जनक- विमल कुमार, रावण- पप्पू पाल, मेघनाथ- आयुष कुमार, कुम्भकर्ण- तुषार अरोड़ा, विभीषण- विशु पाल, सुग्रीव- अभिनब पाल, अंगद- अश्विनी जायसवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News