सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी टिहरी गढवाल को 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया।
1 min read
सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की चार शाखाओं मुनिकीरेती -ढालवाला नरेन्द्र नगर,चम्बा एवं नई टिहरी द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी टिहरी गढवाल को नई टिहरी में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार को सम्बोधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया।जिसमें मुख्य रूप से गोल्डन कार्ड की खामियों को अविलम्ब दूर करने की माँग की गयी है।
ज्ञापन देने वालो में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हृदयरामसेमवाल,प्रदेशप्रवक्ता जबर सिंह पंवार,मुनिकीरेती-ढालवाला केअध्यक्ष शूरवीरसिंह चौहान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्तपैन्यूली,संयुक्त सचिवभगवती प्रसादउनियाल, प्रचारमंत्री गोपालदत्त खंडूडी,नरेन्द्र नगर के सचिव रघुवीर सिंह भण्डारी,चम्बा के अध्यक्ष जय सिंह नेगी,सचिव जगमोहन सिंह चौहान,उपाध्यक्ष श्याम सिंह मखलोगा,संरक्षक गिरिजा प्रसाद बहुगुणा,नई टिहरी के अध्यक्ष प्रेमसिंह बणगाई,सचिव सी.पी.डबराल,संयुक्त सचिव भगवान चन्द रमोला, संगठन सचिव त्रिलोक चन्द रमोला, सुन्दरसिंह रावत,सौकार सिंह असवाल,ओम प्रकाश थपलियाल,गोरा सिंह पोखरियाल,एस.एम.सेमल्टी,शुभराल सिंह नेगी,मकान लाल आदि उपस्थित थे।*

