बड़ा प्रश्न? देश के प्रधान सेवक करे तो जायज? सामान्य आदमी करे तो नियमों का उल्लंघन
1 min readदेश का प्रधानमंत्री नियमों को ताक पर रखकर भगवान के मंदिर से जहां पर किसी को इजाजत नहीं होती फोटो खींचने की वहां से लाइव प्रसारण कर देश के प्रधान जनता को क्या संदेश दे रहे हैं कि नियमों का उल्लंघन करो? यदि इसे कोई सामान्य व्यक्ति करता तो क्या वह कर सकता था ?यदि हां तो प्रधानमंत्री भी कर सकते हैं और यदि ना तो प्रधानमंत्री कैसे नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं ? जब देश का प्रधान ही नियमों का उल्लंघन करेगा तो देशका प्रत्येक व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर सकता है क्या ?जहां पर आम आदमी को फोटो लेने की इजाजत तक नहीं है ? तो इसके ..क्या सजा होगी और नियमों का उल्लंघन करने पर यदि आम आदमी ऐसा करता तो उसके लिए क्या सजा का प्रावधान है ? यदि एक आम आदमी बनाए गए उपरोक्त नियमों का पालन नहीं करता है तो कुछ ना कुछ सजा का प्रावधान होता है और यदि देश के प्रधान नियमों का उल्लंघन करता है सजा क्यों नहीं बड़ा प्रश्न? कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जायज प्रश्न उठाया है कि जिस जगह किसी को भी एक फोटो लेने की इजाजत नहीं दी जाती कि वह फोटो ले सके वहां पर लाइव प्रसारण क्यों और भगवान के दरबार में जाकर लाइव प्रसारण देना क्या दिखाना है?

